Twitter New Logo X: एलोन मस्क ने किया एक और बड़ा धमाका और बदल कर रख दिया नीली चिड़िया को X में। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या हुआ है। आज सुबह से ही लोगों ने अपने टि्वटर अकाउंट खोले तो Twitter की नीली चिड़िया का लोगो अपने अकाउंट में दिखना बंद हो गया उसकी जगह एक्स (X) लिखा हुआ दिख रहा था।
जिन लोगों को पता नहीं था कि यह क्या हो रहा है परेशान से दिखे। लेकिन एलोन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर कल रात में ही Twitter का लोगो चिड़िया से बदलकर “X” कर दिया। एक्स के साथ Twitter का कलर ब्लू की जगह ब्लैक हो गया है।
Twitter New Logo X एलोन मस्क ने किया एक और बड़ा धमाका – एक ही रात में बदला लोगो
एलोन मस्क अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर की तस्वीर नए लोगो के साथ शेयर की है। हेडक्वार्टर के ऊपर X लेटर की रौशनी प्रोजेक्ट की गई है। कम्पनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी इस फोटो को अपने अकाउंट हेंडल पर पोस्ट किया है।
इस लोगों को बदलने में मात्र 1 दिन का समय लगा अर्थात केवल 24 घंटे में टि्वटर के मालिक एलोन मस्क ने नीली चिड़िया की जगह एक्स ( X ) लोगों बना दिया।
फ़ॉलोअर्स से डिज़ाइन मांगे
दो दिन पहले ही अपने लगभग 14 करोड फॉलोअर्स से टि्वटर के नए लोगों को लेकर सुझाव मांगे थे, उन्होंने एक्स ( X ) नाम के लोगों के लिए अपने फॉलोवर्स से डिजाइन मंगवाए थे और उसमें से एक डिजाइन को लेकर मात्र 24 घंटे में इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर एलोन मस्क ने किया एक और बड़ा धमाका।
उन्होंने टि्वट करते हुए कहा की “अभी हमने एक चिड़िया को बदला है जल्दी ही हम सभी पक्षियों को विदा कर देंगे।” एलोन मस्क और टि्वटर की सीईओ लिंडा याकारिनो की प्रोफाइल का लोगो भी बदल गया है। अब दोनों की प्रोफाइल में नीली चिड़िया की जगह X लिखा दिख रहा है। लिंडा याकारिनो ने अपनी एक पोस्ट के द्वारा Twitter का नया लोगो शेयर किया है।
टि्वटर का डोमेन भी बदला
मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में टि्वटर को खरीदा था। टि्वटर को खरीदने के बाद से ही एलोन ने उसमें कई बदलाव किए हैं लेकिन टि्वटर का यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। इस बदलाव के साथ ही टि्वटर का डोमेन भी Twitter.com से X.com हो गया है। यदि आप X.com की साइड खोलेंगे तो यह टि्वटर पर ही रीडायरेक्ट करेगा।
बदलाव और एलोन मस्क के मैनेजमेंट को देखते हुए एडवटाइजर्स प्लेटफॉर्म को छोड़कर चले गए थे जिसके कारण मस्क काफी समय से नुकसान में रहे हैं, लेकिन अब वे इस प्लेटफार्म को पूरी तरह व्यवसायिक बनाकर इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।
अब X -कॉर्प कहलायेगा
उनका उद्देश्य इस प्लेटफार्म से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना है। उसी के चलते पहले उन्होंने टि्वटर को एक्स कॉर्प (X -Corp) में बदला फिर वेरिफिकेशन के लिए यूजर से पैसे लिए, टि्वटर में ब्लूटिक की शुरुआत की और अब बड़ा बदलाव लाते हुए इसका लोगो भी बदल दिया।
टि्वटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कंपनी Twitter यानी X को बेहतर बनाएगी और यूजर्स को X के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग के अलावा बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट्स से भी जोड़ेगी।
इंस्टाग्राम के नए ऐप थ्रेड्स (Threads) और टि्वटर के इस नए अवतार X के बीच मुकाबला अब दिलचस्प होता जा रहा है, कौन जीतेगा यह तो समय ही बताएगा।
( हमारे अन्य लेख – विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज )
Good update
👍