ICC Cricket World Cup 2023 Tickets: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 3 नवंबर 2023 के बीच भारत में खेला जाना है। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगभग दस टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को और फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (गुजरात) में खेला जाना है।
ICC Cricket World Cup 2023 Tickets Booking-
टिकटों की बिक्री औपचारिक रूप से 25 अगस्त से शुरू होने वाली है। जिस तरह वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सभी टीमों के बीच में जोश देखने को मिल रहा है उसी तरह भारत के सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच भी उत्साह का माहौल है। जो भी दर्शक क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच स्टेडियम में देखना चाहते है उन्हें सभी मैचों या किसी एक मैच के टिकिट किस प्रकार मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।
भारत वर्ल्ड कप का मेजबान है
भारत की मेजबानी में 10 शहरों में कुल 48 मैच खेले जाने हैं प्रत्येक शहर के मैच के लिए ICC चरणबद्ध तरीके से टिकिट उपलब्ध करवाएगा।
ICC Cricket World Cup 2023 Tickets Ragistration-
नवीनतम आधिकारिक जानकारी के अनुसार सभी क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टिकट खरीदने से पहले, आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना महत्वपूर्ण है। यह रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो गया है और यह 25 अगस्त तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन कैसे होगा उसकी जानकारी नीचे दी जा रही है –
- सबसे पहले आपको ICC की आधिकारिक वेबसाइट www.cricketworldcup.com पर जाना है।
- यहाँ पर आपको नीचे की तरफ दूसरे ऑप्शन- ‘Register for CWC23 Ticket’ पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी है।
- सबसे पहले – अपना नाम, उसके बाद – ई मेल, उसके बाद – मोबाइल नम्बर, उसके बाद – जन्म तारीख, उसके बाद – INDIA (आपका देश) भरना है।
- इसी पेज में अब आपको कौन से शहर का मैच देखना है उस पर सिर्फ टिक ☑ (सही का निशान) लगाना है।
- यदि आप एक अधिक शहरों में टिकिट बुक करना चाहते हैं तो ज्यादा शहरों के आगे टिक ☑ का निशान लगा सकते हैं।
- ऐसी पेज में आगे अब आपको किस देश की टीम का मैच देखने की रूचि है उसके आगे आपको सिर्फ टिक ☑ (सही का निशान) लगाना है।
- इसके बाद आपको – I would like to be the FIRST……… वाले बॉक्स पर टिक ☑ करना है (इसमें लिखा है की मैं आईसीसी द्वारा की गई टिकिट रिलीज़, घोषणाएं, पुरस्कार ड्रा, विशेष प्रतियोगिताएं एवं अन्य प्रस्तावों की जानकारी प्राप्त करने वाला सबसे पहला व्यक्ति बनाना चाहूंगा )
- इसके बाद आपको – I would like to hear from the ICC’s …….. वाले बॉक्स को भी टिक ☑ करना है (इसमें लिखा है यदि आप क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बारे में आईसीसी से सूचनाएं प्राप्त करना चाहते हैं तो बॉक्स पर टिक करें आपको तुरंत सूचना प्राप्त होगी)
- इसके बाद आपको – I agree to be …… वाले बॉक्स पर टिक ☑ करना है (इसमें लिखा है की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आधिकारिक टिकिट प्रदाता ‘बुक माय शो’ को मैं टिकिट सम्बन्धी जानकारी एवं प्रमोशन गतिविधि के लिए संपर्क करने हेतु अनुमति देता हूँ।)
- अब आपको सबमिट (Submit) बटन को दबाना है।
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करोगे – Thank you for registering your interest in hearing about ticketing news for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023. लिखा हुआ आ जायेगा। इसका मतलब है आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है
- अब आपको अपने जीमेल बॉक्स को चेक करते रहना है। आईसीसी द्वारा आपको मैच टिकटों की उपलब्धता के संबंध में एक आधिकारिक ई-मेल प्राप्त होगा। उसमें टिकिट सम्बन्धी सूचना भेजी जायेगी।
वर्ल्ड कप के मैच के टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऊपर लिखे अनुसार थी। यदि आपको प्रक्रिया अच्छे से समझ आ गई हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय जरूर देवें और कुछ सुझाव हो तो कृपया वह भी लिखें।
पांच अक्टूबर 2023 में शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के संबंध में सभी अपडेट के लिए अपने मोबाइल के मेसेज और मेलबॉक्स की जांच करते रहें।
ये भी पढ़ें – Har Ghar Tiranga Registration: हर घर तिरंगा अभियान, Recipe Meaning in Hindi | Recipe Ka Kya Matlab Hota Hai?
क्या वर्ल्डकप की टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है?
जी हाँ ! आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टिकिटों के लिए www.cricketworldcup.com पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
वर्ल्डकप की टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन कब से कब तक होगा?/ वर्ल्डकप के टिकिट कब मिलेंगे?
वर्ल्डकप की टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त 2023 से शुरू होकर 25 अगस्त 2023 तक होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही टिकिटों की बिक्री शुरू होगी।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कब से शुरू होगा?
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से शुरू होगा।
वर्ल्ड कप 2023 के टिकट कैसे बुक करें?/ वर्ल्ड कप के टिकिट कहाँ मिलेंगे?
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट एवं आईसीसी द्वारा आधिकारिक टिकिट प्रदाता बुकमाय शो पर टिकिट्स की उपलब्धता रहेगी।
भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकिट कहाँ मिलेगी?/ भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकिट कब मिलेगी?
भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकिट के बारे में पूरी जानकारी आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.cricketworldcup.com पर मिलेगी क्योकि आईसीसी ने अभी सिर्फ टिकिटों को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है।