India vs Australia 5th Test Day 5 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत को छह विकेट से हराया

India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हराकर 10 साल बाद  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज भी जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की इस शृंखला में 3 टेस्ट जीते हैं, जबकि भारत ने 1 टेस्ट जीता है और एक टेस्ट ड्रा हो गया था। ] इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है वहीं दूसरी तरफ हार के साथ इंडियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच की जीत के बाद पहुंचा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताबी मुकाबला जून 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

India vs Australia 5th Test पहली पारी

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 (भारत से मात्र 4 रन कम) रन पर ही सिमट गई थी। दूसरी पारी में इंडियन टीम को चार रन की बढ़त हासिल थी।

India vs Australia 5th Test दूसरी पारी

भारत ने 4 रनों से आगे खेलना शुरू करके दूसरी पारी 157 रन और बनाये और कुल 161 रन की बढ़त हासिल की थी। कुल 161 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 104 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गवां दिए थे जिसमें सैम कोंस्टस (22), उस्मान ख्वाजा (41), मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट थे। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड (34*) और ब्यू वेबस्टर (39*) ने शानदार नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। 

जसप्रीत बुमराह को लगी चोंट

टीम इण्डिया अपनी दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा था। बुमराह पीठ की जकड़न के कारण दूसरी पारी में नहीं खेल पाए उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की। भारत की ओर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए, जबकि सिराज को एक विकेट मिला।

India Vs Australia 5th Test भारत प्लेइंग-11

 यशस्वी जयसवाल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), केएल राहुल, शुभमण गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

India Vs Australia 5th Test ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11

  उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढ़ें: Standard Glass Lining IPO स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग IPO अलॉटमेंट

Leave a Comment

Rajnikant movie‘Jailer’Review Suryakumar Yadav विंबलडन 2023 चैम्पियन कार्लोस अल्कारोज़