विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज ने कल रात विंबलडन में मेन्स सिंगल के टेनिस फाइनल में विश्व की पहली वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास रच दिया। 20 वर्ष के स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने देर रात सर्बिया के 36 वर्षीय नोवाक जोकोविक को 4 घंटे 42 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 1-6, 7-6, 6-1, 3- 6, 4-6 से हरा दिया। अल्कारेज अपना बारहवाँ मैच खेल रहे थे इस विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में।
विंबलडन 2023 के फाइनल में टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-1 से जीत लिया लेकिन स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने दूसरे सेट में अच्छा खेल दिखाते हुए टाईब्रेकर में 7- 6 से जीत दर्ज की तीसरे सेट में भी अल्कारेज ने शानदार खेल दिखाते हुए इसे 6 -1 से जीत लिया।
चौथे सेट में जोकोविक ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए यह सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया वहीं पांचवे और आखिरी सेट में अल्कारेज ने जोकोविक को 6-4 से हराकर पहली बार विंबलडन का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। स्पेनिश युवा अल्कारेज का यह पहला विम्बलडन खिताब है और दूसरा ग्रेंड स्लैम है।
विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज
विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज ने इस फाइनल में जोकोविक को हराकर उनके 34 मेंच से लगातार जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। नोवाक जोकोविच दस साल बाद फाइनल हारे हैं, वे चार बार से लगातार विंबलडन का खिताब जीत रहे थे। उन्हें 2013 में ब्रिटेन के एंडी मरे ने आखरी बार फाइनल में हराया था।
मैच जितने के बाद अल्कारेज ने कहा –
मैच जितने के बाद अल्कारेज बोले – “जोकोविच मेरे आदर्श हैं और रहेंगे… मैं जब बच्चा था, तो जोकोविच का खेल देखकर ही मुझे टेनिस से प्यार हुआ था । मैंने कई बार आपके स्टाइल में खेलने की प्रैक्टिस की है। आप मेरे आदर्श हैं और रहेंगे…”
आगे उन्होंने कहा – “विम्बलडन जीतना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि सिर्फ 20 साल की उम्र में विम्बलडन चैम्पियन बनूंगा। मुझे खुद पर गर्व है। मुझे ग्रास कोर्ट से अब प्यार हो गया। मैं बेशक वर्ल्ड नंबर-1 पर हूँ, पर अभी बहुत छोटा हूं। मेरे खेल को लेकर सभी फैसले माता-पिता और कोच लेते हैं।”
मैच हारने के बाद जोकोविच ने कहा –
इधर मैच हारने के बाद जोकोविच बोले – “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं हार गया हूँ ! मैंने इस कोर्ट पर कई मुकाबले जीते हैं ; यहां हारना मेरे लिए इमोशंस से भरा रहा, यकीन नहीं हो रहा कि आज मैं जीत नहीं पाया। अल्कारेज ने शानदार खेल दिखाया, वह जीत हक़दार हैं। उन्होंने ग्रास कोर्ट पर बहुत कम मैच खेले थे, मुझे लगा कि क्ले और हार्ड कोर्ट पर ही अल्कारेज अच्छा कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने ग्रास कोर्ट पर अपना खेल दिखाया, वह बेहद शानदार था।”
ये भी पढ़ें Recipe Meaning in Hindi | Recipe Ka Kya Matlab Hota Hai?
विंबलडन 2023 प्राइज मनी
विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज को इस खिताबी जीत के लिए प्राइज मनी के तौर पर 23 लाख पाउंड यानी लगभग लगभग 25 करोड़ रुपए मिलेंगे और इस फाइनल में हारने वाले अर्थात उपविजेता रहने वाले नोवाक जोकोविच को 12 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि मिलेगी।
वर्ष 2022 के मुकाबले इस बार प्राइस मनी में 11% की बढ़ोतरी की गई थी। इसी विंबलडन की महिला चैंपियनशिप की विजेता मार्केटा वोंद्रोसोवा को भी 25 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई थी। इस पूरी चैंपियनशिप की इनामी राशि 4 करोड़ 47 लाख पाउंड यानी लगभग 465 करोड़ रुपये विजेता और उप विजेताओं को बांटे जाएंगे।
विंबलडन की इनामी राशि आईपीएल से लगभग 10 गुना ज्यादा है
विंबलडन 2023 की इनामी राशि आईपीएल और वर्ल्ड कप से कहीं ज्यादा है। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यानी आईपीएल को जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे ; जबकि उप विजेता टीम को 13 करोड रुपए और टूर्नामेंट की कुल राशि 46.5 करोड थी जबकि विंबलडन 2023 के विजेता को 25 करोड़ रुपये और उपविजेता को सवा 12 करोड़ रुपए दिए जाते हैं; इसी प्रकार विंबलडन की कुल इनामी राशि 465 करोड़ रुपए दी जाएगी।
कार्लोस अल्कारेज कौन से देश के हैं ?
विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज स्पेन के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। अभी इनकी उम्र 20 वर्ष है। अल्कारेज का जन्म स्पेन के एक छोटे शहर एल पालमार, मर्सिया में 5 मई 2003 को हुआ था। अल्कारेज ने 8 वर्ष की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। अल्कारेज के पिता ने उनकी टेनिस में रूचि देखकर उन्हें अपनी टेनिस अकादमी में टेनिस सिखाना शुरू का दिया था।
अल्कारेज ने अपने पेशेवर टेनिस के शुरूआती दौर में कई स्पेनिश और यूरोपीय चैंपियनशिप टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उनको जीतने में सफल रहे थे। अल्काराज़ ने एटीपी टूर स्तरीय ग्यारह ख़िताब अपने नाम किए हैं और दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जिसमें से पहला यूएस ओपन 2022 और विंबलडन 2023 है।
कार्लोस अल्कारेज की वर्ल्ड रैंकिंग
विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज सन 2018 में पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बन गए थे। मई 2018 में वर्ल्ड मेन्स टेनिस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो गए थे 2021 में ही यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मैं पहुंचते ही वह 50 वी रैंकिंग वाले क्लब में शामिल हो गए थे। सन 2022 में बर्सिलोना ओपन में अपना दूसरा एटीपी खिताब जीतने के बाद वे शीर्ष 10 में पहुंच गए थे और अभी मेंस सिंगल्स में रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचने वाले वे विश्व के पहले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
(Read More : विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज )
विंबलडन क्या है ?/ विंबलडन किसे कहते हैं ?
विंबलडन सबसे पुरानी लॉन टेनिस प्रतियोगिता है जो कि ग्रास कोर्ट यानी घास के मैदान पर खेला जाता है। इसका पहला टूर्नामेंट सन 1877 में लंदन में खेला गया था। विंबलडन विश्व का सबसे प्रतिष्ठित लॉन टेनिस टूर्नामेंट है, इसे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट भी कहते हैं। पूरे विश्व में चार प्रमुख ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट होते हैं जिनमें यह सबसे प्रमुख है इसके अलावा तीन और ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन हैं।
विंबलडन टूर्नामेंट किस जगह खेला जाता है ?
विंबलडन टूर्नामेंट इंग्लैंड के लन्दन में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में खेला जाता है।
विंबलडन 2022 में पुरुष (मेन्स) वर्ग का विजेता कौन था ?
विंबलडन 2022 में पुरुष (मेन्स) वर्ग का विजेता सर्बिया नोवाक जोकोविच थे।
विंबलडन 2022 में महिला वर्ग की विजेता कौन थी ?
विंबलडन 2022 में महिला वर्ग की विजेता कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना थी।
विंबलडन में कितने प्रकार के मैच होते हैं ?
विंबलडन में पांच प्रकार के मैच होते हैं – पुरुष एकल (मेंस सिंगल), पुरुष डबल (मेंस डबल), महिला एकल (विमेन सिंगल), महिला डबल (विमेन डबल), और मिश्रित युगल (मिक्स कपल)
विंबलडन कब खेला जाता है ?
विंबलडन टूर्नामेंट हर वर्ष सामान्यतया जून-जुलाई के बीच में होता है।
विंबलडन प्रतियोगिता मैं पुरुष वर्ग में सबसे अधिक कौन विजेता रहा है ?
विंबलडन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर सबसे अधिक बार विजेता रहे हैं उन्होंने कुल 8 बार विंबलडन टाइटल जीता है।
विंबलडन में महिला वर्ग में सबसे अधिक कौन विजेता रहा है ?
विंबलडन में महिला वर्ग में सबसे अधिक मार्टिना नवरातिलोवा विजेता रही है उन्होंने 9 बार विंबलडन टाइटल अपने नाम किया है।
क्या भारत ने कोई विंबलडन खिताब जीता है ?
हाँ भारत ने छह मिश्रित युगल (मिक्स कपल) खिताब जीते हैं और एक पुरुष युगल (मेंस डबल) किताब लिएंडर पेस और महेश भूपति ने 1999 में जीता था।
भारत से कोई महिला खिलाड़ी ने विंबलडन का खिताब जीता है ?
भारत से सानिया मिर्जा एवं उनकी साथी ने 2015 में महिला युगल प्रतियोगिता में खिताब जीता था।
विंबलडन 2023 प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विजेता कौन है ?
विंबलडन 2023 प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज विजेता रहे हैं।
2 thoughts on “Wimbledon 2023 : विंबलडन 2023 के नए बादशाह कार्लोस अल्कारेज”